Cervical Cancer: महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लिए भारत ने टीका तैयार किया
Cervical Cancer के लिए भारत ने तैयार किया टीका-
महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे वाले सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की रोकथाम के लिए भारत सरकार जल्द से जल्द स्कूली स्तर पर सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। इस अभियान के दौरान 9 से लेकर 14 साल तक की लड़कियों को सर्ववैक वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन किशोरियों स्कूल में वैक्सीन नहीं लग पाएगी। वह स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकती है। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिश पर यह अभियान चलाने का फैसला लिया गया है।
इस टीकाकरण अभियान में HPV वैक्सीन शामिल करने की सिफारिश थी, जिसे भारत में ही विकसित किया गया है। DCGI ने भी इस वैक्सीन को मंजूरी दी दे दी है और पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम में यूज करने के लिए सरकारी एडवाइजरी पैनल NTAGI से भी मंजूरी मिल चुकी है। 9 से 14 साल की किशोरियों के लिए एक बार की कैच-अप वैक्सीन प्रदान की जाएगी। फिर इसे 9 साल की बच्चियों को भी दिया जाएगा। भारत में बनी HPV वैक्सीन की कीमत 200 रुपए निर्धारित की गई है।
स्कूलों में नवनियुक्त नोडल अफसर करेंगे कॉर्डिनेशन-
बता दें कि सरकारी और निजी स्कूलों में कॉर्डिनेशन के लिए नोडल अधकारियों को नियुक्त किया जाएगा। वैक्सीनेशन एक्टिविटी को लेकर 9 साल से 14 साल की लड़कियों की संख्या आंकड़ा तैयार किया जाएगा। साथ ही अभिभावकों को PTM के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Cervical Cancer महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर-
बता दें कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। विश्व स्तर की बात करें तो यह महिलाओं में चौथा सबसे आम कैंसर है। गौरतलब है कि सर्वाइकल कैंसर के मामले भारत में काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं। लेकिन अब भारत ने इस कैंसर से बचाव के लिए कमर कस ली है।
More Stories
Nothing Phone 2a के लीक हुए रेंडर !