पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी में शुरू हुआ हॉट एयर बैलून फेस्टिवल, साथ ही गंगा की गोद मे बोट रेस
काशी के पर्यटन को नया आयाम देने के लिए चार दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल और गंगा की गोद मे बोट रेस का शुभारंभ किया गया है। काशीवाशियों संग यहां घूमने आए पर्यटक करीब 1500 फीट की ऊंचाई से गंगा घाटों और गलियों का एरियल व्यू निहार पाएंगे। 10 बैलून को उड़ाने के लिए देश – विदेश के 12 एक्सपर्ट पायलटों की टीम है। वही बोटिंग रेस के लिए दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक रेसिंग ट्रैक बनाया गया है। स्थानीय नाविकों द्वारा आज तीन किमी का रेस लगाया गया। चार दिनों तक कई टीमें इसमें भाग लेंगी। विजेता टीम को पुरुस्कार राशि दो लाख रुपए दिए जाएंगे।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया ये शुरुआती फेस्टिवल ट्रायल है। इसे बढ़ाकर आगे कुछ महीनों तक कराने की योजना भी बन रही है। काशी घूमने आने वाला पर्यटक अर्धचंद्राकार घाटों को ऊंचाई से देखना चाहता है। काशी के पर्यटन को इससे बढ़ावा मिलेगा। घाटों पर घूमने वाले पर्यटक बोट रेस का भी लुफ्त उठाएंगे। केरल से खांस तौर पर रेफरी भी काशी आये हैं। काशी बोट फेस्टिवल के लिए 12 टीमें बनाई गईं हैं। वही बैलून बैठे पर्यटक करीब सात किमी का सफर हवा में तय करेंगे।
सेंट्रल हिन्दू स्कूल कैंपस 10 बैलूनों ने उड़ान भरा, जो काफी रोमांच भरा रहा। बैलून गंगा को पार कर गंगा घाटों और मंदिरों का एरियल व्यू का दर्शन कराते हुए चंदौली तक गया। 30 देशी – विदेशी पर्यटकों ने इसमें सैर किया। शंघाई सहयोग संगठन ( SCO ) प्रतिनिधि मंडल भी इसमें सैर करेगा। 100 से ज्यादा राजनयिकों का दल काशी की कला संस्कृति को देखने काशी आया है। SCO का अधिवेशन आज से शुरू हो जाएगा। इसमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और रूस समेत अन्य देशों के डेलिगेशन भाग ले रहा है। यह हॉट एयर बैलून शहर के तीन स्थान डोमरी, बीएचयू के एम्फी थियेटर और सीएचएस स्कूल के ग्राउंड से उड़ेगा। पर्यटन विभाग इस कार्यक्रम की पूरा जिम्मा संभाले हुए है।
More Stories
अयोध्या मे प्रभु श्री राम के होने का साक्ष्य जिसे कोर्ट को भी मानना पड़ा
वाराणसी के चोलापुर गांव में खुला ‘दीदी कैफे’