अगर हम अपने मन में अच्छा सोचते हैं तो अच्छा होगा इसलिए बेहतर कल के लिए अपने आपसे प्यार करना सीखो | यह कहानी ऐसी है किसी गांव में एक आदमी रहता था | वह सोमवार से शनिवार तक काम करने के बाद रविवार को मन की शांति के लिए पहाड़ की चोटी पर जाया करता था | वह ऐसा काम हर रविवार को करता था | एक बार की बात है उसका एक बच्चा जो यह जिद करने लगा कि पापा आज मैं भी आपके साथ चलूंगा |
पिता ने समझाया की रास्ता बहुत ख़राब है ऊबड़ – खाबड़ है | तुम मत जाओ | पिता के बहुत ज्यादा समझाने पर भी जब लड़का नहीं माना तो पिता ने अपने बेटे का हाथ पकड़ पहाड़ की चोटी पर चल दिया |
पिता और पुत्र पहाड़ पर चढ़े जा रहे थे की वह लड़का एक बड़े से पत्थर से टकरा गया | हालांकि पिता हर रविवार आता था इस वजह से उसे कुछ नहीं हुआ लेकिन लड़का उसी में टकरा गया और जोर से उसकी आवाज निकली ‘ ओ ‘ | जैसे ही लड़के की आवाज निकली उधर से तुरंत आवाज आई ‘ओ ‘ |
लड़का यह सुनकर डर गया | फिर उसने आवाज लगाई ‘ कौन हो तुम ‘| उधर से दोबारा यही आवाज | लड़का बहुत परेशान हो गया और सोचा कि कौन मेरा मजाक उड़ा रहा है फिर से उसने अबकी बार आवाज लगाई – ‘ मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं ‘ |उसकी आवाज फिर से गुंजी ‘ आई मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं ‘|
लड़का अबकी बार बहुत ज्यादा डर गया | यह सब देखकर उसका पिता समझ गया कि लड़के के दिमाग में क्या चल रहा है | वह तुरंत वापस लौटा और आवाज़ लगाई ‘ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं ‘ | दोबारा फिर से आवाज गुंजी ‘ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं ‘|
लड़के को यह समझ नहीं आया कि जो अभी तक मेरा मजाक उड़ा रहा था वह पिता जी को बोल रहा है की उनसे प्यार करता है | लड़का वह सब सोच रहा था की पिता ने फिर आवाज लगाई ‘ तुम बहुत अच्छे हो ‘ | लेकिन अबकी बार ‘ तुम बहुत अच्छे हो ‘ की गूंज सुनकर लड़का थोड़ा मुस्कुराया |
वह पिता से पूछता है की आखिर ये क्या हो रहा है ? पिता ने समझाया की ये जो आवाज तुम सुन रहे हो यह तुम्हारी अपनी ही आवाज है जो पहाड़ की घाटिओं से परिवर्तित होकर तुम्हे दोबारा सुनाई दे रही हैं | अगर तुम गुस्से से बोलोगे तो जबाब में गुस्से की आवाज सुनाई देगी और प्यार से बोलोगे तो तुम्हे प्यारी आवाज ही सुनाई देगी |
ये बात तो हुई कहानी की लेकिन असल में यह हम सब के जिंदगी और सोच की कहानी है | अगर हम अपने मन में अच्छा सोचते हैं तो अच्छा होगा लेकिन अगर बुरा सोचते हैं या सोचते हैं की हमारे साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है तो यकीन मानिये हमारे साथ बुरा होने लगता है | इसलिए अच्छे मन के साथ , अच्छी आदत के साथ और अच्छी सोच के साथ मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहिये | इसके अलावा अपनों से और अपने आपसे प्यार करना सीखो जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाएगी |
Hi there! This post could not be written much better! Going through this post reminds me of
my previous roommate! He constantly kept preaching about this.
I will forward this post to him. Fairly certain he will have a very good read.
Many thanks for sharing!