December 1, 2024
जिंदगी में जिस दिन आप सीखना बंद कर देंगे

जिंदगी में जिस दिन आप सीखना बंद कर देंगे

जिंदगी में जिस दिन आप सीखना बंद कर देंगे उस दिन से आप बढ़ना बंद कर देंगे | इसी कथन पर आज की कहानी है किसी राज्य में एक तलवार बाज रहता था | उसने अपने तलवारबाजी के दम पर बहुत सारे युद्ध जीते थे इस वजह से राजा ने उसे सेनापति की उपाधि दे रखी थी |

समय बितता गया एक बार तलवार बाज सोचता है कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं मेरे मरने के साथ-साथ मेरी सारी विद्याएं मर जाएंगी, जो व्यर्थ हो जाएगी तो क्यों ना इसको बांटा जाए यह सोचकर वह अपना प्रस्ताव राजा को बताता है कि मैं अपनी इस तलवारबाजी के ज्ञान को लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं | मैं तलवार चलाने की कला को अपने राज्य के बच्चों को सिखाना चाहता हूँ |

जिंदगी में जिस दिन आप सीखना बंद कर देंगे

राजा को यह प्रस्ताव बहुत अच्छा लगा और उसने अपने पूरे राज्य में ढिंढोरा पिटवा दिया कि जिसको भी तलवारबाजी सीखनी है वह हमारे इस सेनापति जो तलवार बाज है इनसे आकर के सीख सकते हैं |

यह बात सुनकर बहुत सारे बच्चे तलवार सीखने के लिए आए, सब कुछ सही चल रहा था कि उनमें से एक ऐसा बच्चा निकाल कर के आया जो एक्स्ट्राऑर्डिनरी था वह तलवारबाजी की हर एक कला को बखूबी से सीख चुका था |

एक्स्ट्राऑर्डिनेटर था इसलिए तलवारबाजी को जल्दी सीख गया उसे लगने लगा कि उसे गुरु जी से भी ज्यादा तलवारबाजी आती है | एक दिन वह राजा के पास गया और बोला कि महाराज आप गुरु जी को सेनापति बनाये हैं और उनसे ज्यादा मुझे तलवारबाजी आती है तो आप मुझे सभी सेनापति बनायें | यह सुनकर राजा बहुत हैरान हुआ लेकिन फिर भी उसने कहा कि चलो ठीक है देखा जाएगा कि तुमने कितनी तलवारबाजी सीख चुके हो इसका निर्णय होगा अगर तुम दोनों लोगों में तलवारबाजी का एक मुकाबला कराया जाए |

लड़के ने कहा ठीक है यह संदेश गुरु तक पहुंचाया गया तो गुरु जी ने भी यह चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया | तलवारबाजी का दिन निश्चित किया गया | जब लड़के ने यह बात सुना कि मेरे बूढ़े गुरु जी ने मेरा चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है तब उसे चिंता होने लगी | उसने सोचा कि हो ना हो गुरु जी के पास कोई विद्या तो है जो हमें अभी नहीं बताए हैं | यह सोचकर वह उन पर नजर रखने लगा |

जब यह लड़का नजर रख रहा था तब एकदिन उसने देखा कि गुरुजी एक लोहार के पास जाते हैं और बोलते हैं कि मुझे 15 फीट लंबी एक म्यान बना दो | यह सुनकर लड़का सोचता है कि हो ना हो गुरुजी इसी 15 फुट लंबी तलवार से मेरी गर्दन अलग करने वाले हैं | ऐसा मन में सोच कर वह किसी दूसरे लोहार के पास जाता है और 16 फुट लंबी तलवार बनवाता है |

आखिरकार मुकाबले का समय आ गया | गुरु और शिष्य दोनों आमने-सामने थे की की गुरु ने अपनी म्यान में से तलवार निकाल कर लड़के के गर्दन पर रख दिया | लेकिन लड़का म्यान में से तलवार निकलता ही रह गया |

जिंदगी में जिस दिन आप सीखना बंद कर देंगे

दरअसल बात यह थी कि गुरुजी ने यह देख लिया था कि लड़का उन पर नजर रख रहा है और उन्होंने 15 फीट लंबी सिर्फ म्यान बनवाई थी तलवार नहीं | लेकिन लड़के ने 16 फीट लंबी तलवार बनवाई थी इसलिए वह तलवार निकलता ही रह गया और गुरु की जीत हुई | लड़का गुरु जी के पैरों पर गिर पड़ा और अपनी गलती की माफ़ी मांगने लगा |

यह छोटी सी कहानी हमें यह बात सिखाती है कि जिस किसी को लगता है कि मुझे सब कुछ आता है, यह गलत है | मैं भी हूं, यहां तक तो चलता है लेकिन मैं ही हूं, यह गलत है | और हां याद रखिए जिस दिन आप सीखना बंद कर देंगे, जिंदगी में आगे बढ़ाना बंद कर देंगे |