यह एक Hindi में Small Motivational Story है | यह छोटी सी कहानी एक साधारण परिवार की है जिनका सपना था कि उनके घर में एक कार आ जाए |
पिता ने बच्चों को मनाया !
बच्चे अपने पिता से जिद किया करते थे कि पापा बस एक कार खरीद दीजिए |
अब इधर पिताजी किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे इसलिए उनके पास उतना पैसा नहीं जमा हो पा रहा था कि एक कार खरीद सके |
पत्नी भी कहती थी कि बच्चों की जिद है कुछ तो ऐसा कीजिए या लोगों से उधार ले लीजिए कि कार आ जाए |
आदमी सोचता है की अगर मेरे परिवार की सबसे बड़ी खुशी एक कार में है तो चलो आज इनका सपना पूरा करते हैं |
इसी कारण उसने कुछ सेविंग से , कुछ उधार लेकर और कुछ PF के पैसे से एक कार खरीद ली | यह देखकर घर वाले बहुत खुश हुए |
मंदिर जाते समय अनहोनी
अगले दिन सब ने प्लान बनाया की शहर के सबसे बड़े मंदिर में सबलोग दर्शन को चलते हैं | फिर क्या सब लोग मंदिर की ओर चल दिए |
शाम का समय था, अचानक से मौसम पलट गया तेज बारिश होने लगी, आंधी चलने लगी | वह गाड़ी को सड़क किनारे चौराहे पर लाल बत्ती के पास लगाए खड़े हुए थे की वहां एक बड़ा सा पेड़ आकर इनकी कार पर गिरा |
हलाकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित थे लेकिन कार बुरी तरीके से टूट गई थी | जितने लोग आसपास खड़े थे | सब कहने लगे क्या कार खरीद लिए ? कितने खराब मुहूर्त में खरीद लिए की यह हादसा हो गया |
अब बच्चों को लग रहा था कि पापा तो कार बेंच देंगे | पत्नी को भी लग रहा था कि ऐसी कार को रखने से कोई मतलब नहीं है |
क्योंकि कार का फुल इंश्योरेंस था | इसलिए सारी चीज वापस से वैसे ही बन गई |
जब दोबारा गाड़ी आई तो उसे व्यक्ति ने परिवार से कहा सारे बैठ करके फिर से मंदिर चलते हैं और दर्शन करते हैं |
फिर क्या था घर वाले सबसे पहले मंदिर में गए | जाकर के भगवान को प्रणाम किया, मंदिर में प्रसाद बंटी और कॉलोनी में आकर के मिठाई बांटी |
कालोनी वालों को बेहतरीन जबाब
कालोनी के कुछ लोग कहने लगे की आपने उस मनहूस कार को फिरसे बनवाकर गलत किया | बच गए नहीं तो आज आपका परिवार किसी बड़ी मुसीबत में होते इसलिए आपको नहीं बनवाना चाहिए था |
उस व्यक्ति ने आराम से उत्तर दिया – नहीं भाई साहब ! उस कार को कैसे बेच देता जिसने हमारे पूरे परिवार की रक्षा की | उसदिन हमारे ऊपर सबसे बड़ी विपदा आई थी और कार ने हम सब की जान बचाई थी |
और जो हमारी जान बचा चुकी है उसको मैं अपने से कभी अलग नहीं होने दूंगा |
कहानी का सार || Motivational Small Story in Hindi – खेल नजरिये का
यह Motivational Small Story बताती है कि जीवन में सारा खेल नजरिये का है | अगर आप सोचते रहे कि सब मनहूस हो रहा है, सब खराब हो रहा है, तो खराब ही होता चला जाएगा |
और आप सोचने लगे की जो हुआ उसमे उपरवाले का कुछ अच्छा प्लान है तो हो सकता है कि सब ठीक हो जाए | और आपकी जिंदगी में आशा दिखने लगेगी, पॉजिटिविटी दिखने लगेगी |
More Stories
जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी for students
10 जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी
Motivational Small Story in Hindi-अभिमान और अनुभव