Motivational Small Story in Hindi के सीरीज की यह इंट्रेस्टिंग स्टोरी हमारे जीने के परफेक्ट तरीके को बताती है की हम अपने जीवन को सही तरीके से कैसे जी सकते हैं | तो चलते हैं कहानी की ओर-
ऊंट के साथ व्यापारी क्या लाता है ?
एकबार की बात है अरब का एक व्यापारी एक ऊंट खरीदता है | उसे अपने घर लेकर आता है | ऊंट बांधता है तो उसका पसंदीदा नौकर उस ऊंट की साफ सफाई करता है |
सफाई करते करते नौकर जैसे ही उसके ऊपर काठी के नीचे बिछे गद्दे को हटाता है वह देखता है की उसके नीचे एक थैली है | थैली खोलता है तो देखता है की उसमे हीरे भरे हुए हैं |
वह थैली लेकर भागता – भागता अपने व्यापारी मालिक के पास पहुंचता है | बोलता है मालिकआपने ऊंट ही नहीं इस थैली में हीरों की पोटली लाये हैं | नौकर बोलता है की इन हीरों को हमे रख लेना चाहिए |
व्यापारी थैली को तुरंत लेता है और जहाँ से ऊंट लाया रहता है उस मार्केट में भागता है | मार्केट पहुंचकर उस ऊंट वाले को ढूढता है |
बहुत ढूढने के बाद ऊंट वाला मिलता है तो व्यापारी उसे वह हीरों से भरी थैली वापस करता है | ऊंट वाला इस ईमानदारी को देखकर बहुत खुश होता है |
अब ऊँटवाला खुश होकर व्यापारी को थैली देकर बोलता है की इसमें से जो भी हीरे चाहिए निकल लो |
व्यापारी कब हीरे निकाले
व्यापारी थैला वापस देकर बोलता है माफ़ करना लेकिन मैंने पहले ही दो हीरे अपने पास रख लिए हैं |
ऊँटवाला यह सुनकर थोड़ा नाराज होता है और वापस से थैले में अपने हीरे गिनता है |
गिनता है तो सभी हीरे थैले में बराबर रहते हैं | ऊँटवाला बोलता है इसमें तो सभी हीरे बराबर हैं | तुमने झूठ क्यों कहा की दो हीरे अपने पास रख लिए |
व्यापारी बोलता है जी मैं दो हीरे ही तो अपने पास रखा हूँ जिसमे से एक है की ईमानदारी और दूसरा है आत्मसम्मान |
कहानी से सीख – जीने का सही तरीका
यह कहानी हमें यह सिखाती है की जीवन में पैसा ही सबकुछ नहीं होता | आपकी ईमानदारी और आपका अपना सेल्फरिस्पेक्ट बहुत मैटर करता है |
कहावत – जीने का सही तरीका
” किसी के खली बर्तन देखकर यह मत समझाना की वह भिखारी है, हो सकता है की वह सबकुछ दान करके आया हो “
More Stories
जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी for students
10 जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी
Motivational Small Story in Hindi-अभिमान और अनुभव