जब हम प्रभु से जो चाहे वो ना मिले फिर भी आपके दिल से भगवान को धन्यवाद निकल रहा है तो समझो आपमें भगवान के प्रति आस्था अटूट है | प्रभु सब के लिए योजना बनाये हैं, बस आपके आस्था की जरुरत है, उस भगवान पर भरोसा करने की जरुरत है |
यह एक दन्त कथा है की एकबार एक भक्त भगवान के मंदिर गया | भगवान का अनन्य भक्त होने के कारण वह भगवान से बाते भी कर लिया करता था | एकबार की बात है जब वह मंदिर गया तो भगवान से बोला की आप कितने दिनों से यहाँ मूर्ति बनकर बैठे हो | जाइये प्रभु आप थोड़ा घूम आइये | कुछ देर तक आपकी ड्यूटी मैं कर देता हूँ |
भक्त के बहुत जिद करने के बाद भगवान जाने लगे और कहा – जो भी यहाँ होगा होने देना तुम कुछ भी मत बोलना चाहे सही हो या गलत | मैंने सब के लिए योजना बना कर रखा है | भक्त बोला ठीक है और भगवान चले गए |
थोड़ी देर के बाद एक अमीर सेठ आया और मंदिर में पूजा किया, जाने लगा तो उसका पर्स जमीन में गिर गया | सेठ ध्यान नहीं दिया, भक्त बताने की कोशिश किया लेकिन भगवान की बात याद आ गई और कुछ नहीं बोला |
फिर एक गरीब भिखारी आया और भगवान से प्रार्थना किया की घर में बीवी – बच्चे भूखे है, कहीं से कोई नौकरी मिल जाती तो कुछ खर्चा चलता | यह कहकर जैसे ही जाने को मुड़ा उसने देखा की एक पर्स गिरा है | वह पर्स लिया और भगवान को धन्यवाद दिया और घर जाकर बीवी – बच्चों के साथ भोजन साझा किया |
थोड़ी देर के बाद वहां एक और आदमी आता है जो नेवी में नौकरी करता है | भगवान से बोलता है मैं छः महीने के लिए अपने देश से बहार जा रहा हूँ, मेरे पीछे मेरे घरवालों का ख्याल रखना | और जैसे ही पीछे मुड़ा की देखता है की सेठ और कुछ पुलिस वाले खड़े हैं |
सेठ बोल रहा था की मेरे बाद यही आदमी आया हैं और इसीने मेरा पैसा चुराया है | वह आदमी बोल रहा था उसने नहीं चुराए लेकिन फिर भी पुलिस उसे ही थाने पकड़कर ले जा रही थी |
यह सब देखकर भगवान बने भक्त से रहा नहीं गया और उसने बता दिया की पैसे इसके पास नहीं बल्कि इस भिखारी के पास है | फिर पुलिस ने आदमी को छोड़ दिया और भिखारी को पकड़ लिया साथ ही सारा पैसा छीन लिया |
साम को जब भगवान आये तो इस भक्त ने सारा दास्ताँ बताया तो भगवान ने कहा – तुमने ये क्या कर दिया ? तुमसे मैंने कहा था ना की कुछ मत बोलना मैंने सब के लिए योजना बनाई है |
भगवान ने बताया की जो सेठ था उसका उतना ही पैसा गिरा था की उससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता | लेकिन एक गरीब भिखारी का परिवार कुछ दिन सुकून से खा तो लेता और देखो तुमने उसे जेल पहुंचा दिया | ऐसा करके तुमने जिस आदमी को बचाया वह अब विदेश चला जायेगा और वहां भयंकर तूफान आने वाला है जिससे उसकी मृत्यु निश्चित है |
अब इस भक्त को बड़ा पश्चाताप होने लगा की यह मैंने क्या कर दिया | लेकिन अब पछताने से क्या होगा जो होना था वो तो हो गया | इसीलिए कहा जाता है प्रभु सब के लिए योजना बनाये हैं, बस आपके आस्था की जरुरत है, उस पर भरोसा करने की जरुरत है, बाकी सब सही हो जायेगा |
More Stories
जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी for students
10 जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी
Motivational Small Story in Hindi-अभिमान और अनुभव