December 1, 2024
Short Motivational Story in Hindi For Success

Short Motivational Story in Hindi For Success-टाटा जी की विनम्रता

Short Motivational Story in Hindi For Success में हम एक ऐसे नायक की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे पूरा भारत दिल से बहुत इज्जत देता है |

दिलीप जी कहते हैं की एकबार वह एयर इंडिया की फ़्लाइट से कही जा रहे थे | जब वह बैठे थे तब देखते हैं की फ़्लाइट में मौजूद सभी यात्री उन्हें जानते थे की यह एक जाने माने एक्टर हैं | लेकिन वहां एक ऐसा इंसान भी बैठा था जो उन्हें बलकुल भी पहचान नहीं रहा था |

Short Motivational Story in Hindi For Success

दिलीप बगल में बैठा वह आदमी कभी विंडो से बाहर कभी पेपर पढ़ रहा था | दिलीप जी को लगा की यह कैसा इंसान है ?

थोड़ी देर बाद दिलीप ने खुद ही हाय – हेलो किया | थोड़ी बहुत बात सुरु हुई | फिर पूछा की क्या आप फिल्म्स वगैरह देखते हैं |

आदमी ने उत्तर दिया – ज्यादा तो नहीं लेकिन हाँ कुछ समय पहले एक मूवी देखी थी |

दिलीप जी ने अपना परिचय दिया की वह एक जाने माने एक्टर दिलीप कुमार हैं | उस आदमी ने दिलीप जी को बधाई दिया |

थोड़ी देर में फ़्लाइट लैंड हुई तो फिर से बाय बाय हुआ तो उस दिलीप जी ने उनका परिचय पूछा तो उस आदमी ने बताया की वह उनका नाम जे. आर. डी. टाटा है |

दिलीप जी सोचने लगे की वह कितने खुसनसीब हैं की इस प्लेन के करता धरती के साथ सफर हुआ और इनकी विनम्रता से बहुत प्रभावित हुए |

टाटा जी का यह मानना था की अगर आप समय के पाबंद हैं तो आपको सफलता मिलेगी जरूर और वह इसी उद्देश्य से काम करते थे |

एकबार का किस्सा बहुत फेमश है | स्विटरजरलैंड एयरपोर्ट पर एक ऑफिसर दूसरे ऑफिसर से पूछता है भाई टाइम क्या हुआ है ?

वह बिना घडी देखे बोलता है इस समय 11 बज चुके हैं |

इसने पूछा भाई आपने न घडी देखी न कुछ आपको कैसे पता की 11 बज गए हैं ?

Short Motivational Story in Hindi For Success

दूसरे ऑफिसर ने उत्तर दिया – वो देखो एयर इंडिया का प्लेन आ चुका है यानि 11 बज चुके हैं |

दरअसल स्विटरजरलैंड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का प्लेन 11 बजे ही आता था |

टाटा जी को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था | भारत के अलावा उन्हें फ्रांस का भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था |

Short Motivational Story in Hindi For Success कहानी से हमें यह सीख मिलती है की सबसे पहले तो हमे अपने आचरण में विनम्रता लानी होगी |

दूसरा यह की हमें समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए और सही strategy और सही planning के साथ समय से काम करना चाहिए |

ऐसे ही और मोटिवेशनल विडिओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |